By Suchitra | May 16, 2020 0 Comment 0% 50 Teaching GK Quiz Set 16 Teaching Gk Online Quiz 1 / 25 यदि सरकार शिक्षकों की मांगे न मने तो शिक्षकों को क्या करना चाहिए ? अपनी मांगों को लेकर न्यायालय का दरवाजा खटखटाना चाहिए जब तक मांगे पूरी न हो जाएं तब तक वेतन नहीं लेना चाहिए शिक्षकों को शिक्षण कार्य का बहिष्कार कर देना चाहिए अपनी समस्याओं पर मीडिया में परिचर्चा करानी चाहिए 2 / 25 शिक्षा के माध्यम से कल्याण होता है ? छात्र व छात्राओं का आदर्श परिवार का मनुष्य के व्यक्तित्व का समाज के सभी वर्गों का 3 / 25 प्रभावकारी शिक्षण फलन है ? कक्षा में अविलम्ब नियमित रूप से आना स्पष्ठ एवं यथातथ्य संप्रेषण का उचित कक्षानुशासन का नियमित अध्यन का 4 / 25 अच्छा अध्यापक वह है जो ? मेधावी व परिश्रमी हो अपने विषय में प्रवीण हो अपने विद्यार्थियों से सच्ची लगन रखता हो सदा जीवन व्यतीत करता हो 5 / 25 राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्या उद्देश्य हैं ? सम्पूर्ण शिक्षातंत्र को नया रूप देना यह काम शिक्षा कर हर स्तर पर होगा शिक्षा को रोजगार से सम्बन्ध करना शिक्षा द्वारा समान अवसर देना शिक्षा को डिग्री से विच्छेदित करना 6 / 25 नैतिक शिक्षा का उत्तरदायित्व होना चाहिए ? धर्म गुरु के ऊपर समाज के ऊपर अभिभावक के ऊपर स्कूल के ऊपर 7 / 25 आजकल स्कूलों में अधिक बल दिया जाता है ? परीक्षा पास करवाने पर सूचनाओं को रटवाने पर विज्ञान विषयों के शिक्षण पर छात्रों में ज्ञान के संग्रह पर 8 / 25 एक अध्यापक के रूप में शिक्षक अभिभावक एसोसिएशन में आप ? प्रधानाचार्य का पक्ष प्रस्तुत करेंगे स्कूल की गलत नीतियों का भण्डाफोड़ करेंगे सक्रिय भाग लेंगे अभिभावकों को सावधान रहने के लिए कहेंगे 9 / 25 अध्यापक की जीवन शैली किस आदर्श के अनुरूप होना चाहिए ? एकान्तप्रिय जीवन सादा जीवन उच्च विचार खाओ पियो मौज उड़ाओं इनमें से कोई नहीं 10 / 25 शिक्षा मनोविज्ञान का जनक किसे कहा जाता है ? डीवी पेस्टालॉजी हर्बर्ट स्पेन्सर 11 / 25 विद्यालय में अपना निश्चित स्थान बनाने के लिए शिक्षक को चाहिए कि वह ? अपने अधिकारियों के संपर्क में रहे छात्रों को अपने पक्ष में कर ले साथियों का बड़ा समूह बना ले अपने उत्तरदायित्व में आस्था रखे 12 / 25 बच्चों में स्व-अनुशासन की भावना किस प्रकार पैदा की जा सकती है ? उन्हें जिम्मेदारी सौंपकर उन्हें कठोर अनुशासन में रखकर अनुशासनहीनता पर उन्हें दण्ड देकर उन्हें अनुशासन में रखने के लाभ बताकर 13 / 25 ऋग्वेद में कहा गया है कि शिक्षा ? विद्या है जीवन का अंतिम लक्ष्य है प्रकाश का स्त्रोत है सभ्य समाज का लक्षण है 14 / 25 शिक्षा संस्कृति का परिरक्षण ही नहीं करती वरन उसको ? परिभाषित भी करती है आध्यात्मिक भी बनाती है समृद्ध भी बनाती है लोकरंजक भी बनाती है 15 / 25 वह छात्र समूह अच्छा लगता है जिसमें निम्न गुण हो ? सेवा आदर परिश्रमी लगनशील विद्या-अध्ययन आदर-सत्कार परिश्रमी खिलाडी अधिक बोलना मृदु भाषी दूसरों की प्रशंसा करना चतुर 16 / 25 जिन छात्रों के माँ-बाप नहीं हैं तो आप ? माँ-बाप की तरह उनको प्यार देंगे उन्हें सहानुभूति देकर प्रसन्न रखेंगे उन्हें कक्षा में आगे बैठायेंगे उनकी मदद के लिए प्रिंसिपल से सिफारिश करेंगे 17 / 25 शिक्षा की प्रयोगात्मक विधि का प्रयोग ? छात्र को सामान्य से विशिष्ट की ओर ले जा सकता है सभी विषयों के शिक्षण के लिए किया जा सकता है केवल कुछ विषयों के शिक्षण के लिए किया जा सकता है सुनकर ज्ञान प्राप्त करने के लिए किया जा सकता है 18 / 25 अध्यापक मुख्य रूप से किसके प्रति जवाबदेह होता है ? प्रधानाचार्य के प्रति सरकार के प्रति समाज तथा छात्रों के प्रति अभिभावकों के प्रति 19 / 25 ग्रामीण अंचलों में बच्चों के स्कूल से भागने तथा पढ़ाई छोड़ने का कारण है ? ये सभी छात्रों का अध्यापक से डरना स्कूल का नीरस वातावरण छात्रों की बाल श्रमिक बनने को लालसा 20 / 25 मानसिक दृष्टि से पिछड़े बच्चे आमतौर से अधिक ? अनुशासनहीन होते हैं संवेदनशील होते हैं शक्तिशाली होते हैं निष्ठावान होते हैं 21 / 25 कक्षा में पढ़ाई के दौरान व्यवधान डालने वाले छात्रों को सही रास्ते पर लाने का कौन-सा उपाय आप ठीक समझते है ? उन्हें कक्षा में ही कठोर दंड दिया जाये उनको शिकायत प्रधानाध्यापक से की जाए उनको महत्व न दिया जाए उन्हें कक्षा से बाहर कर दिया जाए 22 / 25 कुछ बच्चे अपने से बड़ों के प्रति आदरसूचक शब्दों का प्रयोग नहीं करता हैं तो आप ? मानवीय गुणों के बारे में व्याख्यान देंगे उन्हें शिष्ट व्यवहार करने के लिए प्रेरित करेंगे उन्हें डांटकर बड़ों के प्रति आदर सूचक शब्दों का प्रयोग करने को कहेंगे बड़ों के प्रति सम्मान व आदर करने के लिए कहेंगे 23 / 25 शिक्षक की योग्यता एवं आचरण का सबसे अच्छा मूल्यांकन करते हैं ? समाज के सम्भ्रांत लोग उनके प्रधानाचार्य विशेषज्ञ उनके शिष्य 24 / 25 आप विद्यालय में पढ़ा रहे हैं और कोई छात्र आपकी कोई गलती पकड़ता है तो आप ? उस छात्र को समझाने की कोशिश करते हैं तथा गलती होने पर अपनी गलती स्वीकार कर लेते हैं सभी बच्चों के सामने उसकी खिल्ली उड़ाते हैं छात्र को ही गलत साबित कर देता हैं लेकिन बाद में स्वयं सुधार लेते हैं छात्र को चुप रहने तथा बाद में मिलने के लिए कहते हैं 25 / 25 स्कूलों में नैतिक शिक्षा दिए जाने के सम्बन्ध में आप का क्या विचार है ? स्कूल में नैतिक शिक्षा अवश्य दी जानी चाहिए ये सभी इस शिक्षा को स्कूलों में देने की कोई आवश्यकता नहीं है इस प्रकार की शिक्षा को अध्यापक को अपने व्यवहार द्वारा देना चाहिए कृपया सही सूचना भरें ताकि सर्टिफिकेट ईमेल पर भेजा जा सकें। NameEmailPhone NumberDistrictSchool/Coaching Name Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte 0% Restart quiz आपको यह क्विज अच्छी लगी तो 5 स्टार रेटिंग जरुर दें । Send feedback