By Suchitra | May 16, 2020 0 Comment 0% 74 Teaching GK Quiz Set 15 Teaching Gk Online Quiz 1 / 25 यदि आपका लेख आपका कोई अन्य साथी अध्यापक अपने नाम से प्रकाशित करा देता है तो आप ? उसे बुलाकर बात करेंगें इस बात पर ध्यान नहीं देंगे प्रकाशक को कानूनी नोटिस के द्वारा सूचित करेंगे उसे क्षमा कर देंगे 2 / 25 आप कक्षा में पढ़ा रही हैं उस समय आचार्य द्वारा बुलाए जाने पर आप ? स्पष्ट मना कर देंगी एक स्लिप पर परिस्थिति लिखकर भेजेंगी तुरन्त उनके पास चल देंगी घण्टा समाप्ति के बाद ही जायेंगी 3 / 25 शिक्षक को अपने छात्रों नाम जाना चाहिए इसका मुख्य लाभ यह है कि ? छात्र अनुशाषित रहेंगे ये सभी छात्रों के साथ शिक्षक का सम्बन्ध बढ़ेगा छात्र गलत कार्य करने से डरेंगे 4 / 25 कौन-सा पाठ आसानी से पढ़ा और याद कर लिया जाता है ? जो अत्यन्त सरल हो जो मूर्त रूप से प्रस्तुत किया गया हो जो विद्यार्थी के रूचि के अनुकूल हो इनमें से कोई नहीं 5 / 25 विद्यालय में छात्रों का स्वास्थ्य परीक्षण क्यों आवश्यक है ? यह विद्यालय का भी दायित्व है इनमें से कोई नहीं छात्रों की स्वास्थ्य सम्बन्धी कुछ समस्याओं को जानना स्कूल के लिए आवश्यक है निर्धन माता-पिता इस काम को नहीं करा पाते 6 / 25 आपकी नजर में कौन सबसे अच्छा अध्यापक है ? जो विषय वस्तु के मुश्किल पक्षों को भी आसान करके समझाता हो जो सुस्पष्ट बोलता है जो श्यामपट्ट का अच्छा प्रयोग करता हो जो विद्यार्थियों को कक्षा में शोर नहीं मचने देता 7 / 25 प्राचीन काल में औपचारिक शिक्षा का स्वरूप था ? मानव मूल्यों का संप्रेषण व्यावसायिक शिक्षा धार्मिक संस्कारों का ज्ञान बौद्धिक कौशल का विकास 8 / 25 अगर कोई आपके कार्यों में बार-बार बाधा डालने की कोशिश करता है तो आप ? सामान्य ढंग से लेते हैं इसे गंभीरता से लेते हैं उसे मना करने की कोशिश करते हैं उससे इसका कारण पूछकर प्रत्युत्तर देते हैं 9 / 25 शिक्षा तभी सार्थक होगी जब ? पाठ्यक्रम केन्द्रित हो छात्र केन्द्रित हो समाज केन्द्रित हो रोजगार केन्द्रित हो 10 / 25 पाठ्यक्रम में कार्यानुभव को स्थान मिलना चाहिए इस संबंध में आपका विचार है ? कार्यानुभव द्वारा प्राप्त ज्ञान स्थाई होता है कार्यानुभव द्वारा छात्रों में हीन भावना जागृत होती है कार्यानुभव से छात्र पढ़ाई कम काम ज्यादा करते हैं कार्यानुभव के द्वारा समय की बर्बादी होती है 11 / 25 वस्तुनिष्ठ प्रश्नों के सम्बन्ध में कौन-सी बात सही है ? इन प्रश्नों का निर्माण अति सरल है इनके द्वारा छात्रों के मौलिक चिन्तन का पता लगता है ऐसे प्रश्नों के माध्यम से पाठ्यक्रम के बहुत बड़े भाग सम्मिलित किया जा सकता है इनके द्वारा छात्रों की अभिव्यंजना शक्ति का पता लगता है 12 / 25 कक्षा में अनुशासनहीनता की समस्या पैदा होने की आशंका रहती है यदि ? ये सभी बच्चों को व्यस्त रखने के लिए पूरा काम न दिया जाए बच्चों की संख्या मानदण्ड से बहुत अधिक हो बच्चों की आयु में बहुत विषमता हो 13 / 25 अभिक्रमित अनुदेश का सबसे बड़ा लाभ यह है कि इसके द्वारा छात्र ? को सोचना नहीं पड़ता कि उसे आगे क्या पढ़ना है बिना शिक्षक की सहायता से स्वाध्ययन द्वारा भी ज्ञान प्राप्त कर सकता है इनमें से कोई नहीं पुष्टपोषण द्वारा संचालित होता है 14 / 25 अध्यापक अपने प्रयास में कभी असफल नहीं होगा यदि ? ये सभी उसके अन्दर अनुशासन है उसके अन्दर धैर्य हो और वह जल्द परिणाम पाने के चक्कर में न पड़े उसे शिक्षण विधियों का ज्ञान हो 15 / 25 अध्यापक को निम्न में से किसे महत्त्व देना चाहिए ? छात्रों के भविष्य को लेकर चिन्तित रहना कक्षा में समर्पण भाव से शिक्षण करना प्रधानाचार्य से अच्छे सम्बन्ध बनाता इनमें से कोई नहीं 16 / 25 छात्रों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण उत्पन्न किया जा सकता है ? विज्ञान की शिक्षा के द्वारा तर्क संगत विचारों के प्रस्तुतिकरण द्वारा दर्शन एवं मनोविज्ञान की शिक्षा द्वारा ये सभी 17 / 25 तीन या चार वर्ष के बालक के लिए उचित दण्ड हो सकता है ? उसे डण्डे से भयभीत करना उसे उसके पिता की उपेक्षा का भय दिलाना उसे कक्षा में खड़ा कर देना उसे उसकी माता की उपेक्षा का भय दिलाना 18 / 25 एक शिक्षक के रूप में आप किस स्थान पर शिक्षण करना पसन्द करेंगे ? जहाँ के प्रधानाध्यापक आपके परिचित हों किसी भी पाठशाला में जहाँ पढ़ने-पढ़ाने का वातावरण हो अपने गावं के स्कूल में अपने जिले के उस स्कूल में जहाँ धनी व्यक्तियों के बच्चे पढ़ते हैं 19 / 25 एक अध्यापक के विषय में आपका विचार है ? पढ़ाने के लिए अपनी किताब खुद लानी चाहिए उसे किताब के अलावा सहायक सामग्री के साथ पढाना चाहिए उसे किसी बच्चे से किताब ले लेनी चाहिए उसे बिना किसी किताब के ही पढ़ाना चाहिए 20 / 25 संचयी अभिलेख से ? बच्चों के नैतिक स्तर का मूल्यांकन होता है बच्चों की पढ़ाई की प्रगति का पता लगाया जा सकता है बच्चों में अनुशासन रखा जा सकता है बच्चों के पूर्ण विकास का पता लगाया जा सकता है 21 / 25 विद्यालय में पर्यावरण शिक्षा से आपका अभिप्राय है ? पर्यावरण को दूषित होने से बचाया जा सकता है छात्रों का मनोरंजन हो छात्रों में पर्यावरण का ज्ञान हो जाये छात्रों पर अतिरिक्त बोझ डालना 22 / 25 शिक्षक को समय पर पाठशाला में आ जाना चाहिए इसका एक सबसे बड़ा लाभ यह है कि ? छात्र समय की पाबंदी को सीख ग्रहण करेंगे छात्र भी समय पर पाठशाला आयेंगे ये सभी छात्र समय पर आने वाले शिक्षकों का सम्मान करते हैं 23 / 25 अभ्यास से क्या होता है ? ज्ञानेन्द्रीयों का प्रशिक्षण होता है गृह-कार्य नियमित करने की आदत पड़ती है ज्ञान प्राप्त होता है याद होता है 24 / 25 कोई भी देश तभी बड़ा माना जायेगा जब ? दूसरे देशों की अपेक्षा उसके पास अधिक शक्ति हो उस देश में नये-नये आविष्कार होते रहें धार्मिक कट्टरता हो देश के अधिक से अधिक लोग राष्ट्रवादी और शिक्षित हो 25 / 25 अध्यापकों को नियमित रूप से समाचार पत्र और पत्रिकाएं पढ़नी चाहिए जिससे वे ? छात्रों को समसामयिक ज्ञान दे सकें अपने समय का सदुपयोग कर सकें अपना बढ़ा हुआ जीवन स्तर दिखा सकें अपने ज्ञान में वृद्धि कर सकें कृपया सही सूचना भरें ताकि सर्टिफिकेट ईमेल पर भेजा जा सकें। NameEmailPhone NumberDistrictSchool/Coaching Name Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte 0% Restart quiz आपको यह क्विज अच्छी लगी तो 5 स्टार रेटिंग जरुर दें । Send feedback