By Suchitra | May 16, 2020 0 Comment 0% 53 Teaching GK Quiz Set 18 Teaching Gk Online Quiz 1 / 25 पाठशाला जिस समुदाय के बच्चों के लिए होती है उसकी आवश्यकता के अनुरूप ही पाठशाला की ? इमारत होनी चाहिए पाठ्यचर्चा होनी चाहिए शिक्षा का स्तर होना चाहिए शिक्षण विधि होनी चाहिए 2 / 25 स्कूलों में पर्यावरण शिक्षा आवश्यक है ? छात्रों में पर्यावरण चेतना जगाने के लिए पर्यावरणविदों का मनोबल बढ़ाने के लिए ये सभी पर्यावरण का ज्ञान देकर छात्रों को विद्वान बनाने के लिए 3 / 25 एक विद्यार्थी के असामाजिक व्यवहार को सुधारने के लिए कौन-सा कार्य नहीं करना चाहिए ? उसके परिवार के सदस्यों से बात करना विद्यार्थी से समस्या पर विचार करना उसको परामर्शदाता के पास भेजना दूसरे विद्यार्थी से कहना कि वह उसके साथ न रहे 4 / 25 मुझे सबसे अधिक परेशानी महसूस होती है ? जीवन मूल्यों में गिरावट से अपने प्रधानाचार्य से अभिभावकों की उदासीनता से अपने छात्र/छात्राओं से 5 / 25 यदि आपका स्थानान्तरण दूर दराज किसी ऐसे स्थान पर हो जाता है जो आप को पसन्द नहीं है तो आप क्या करेंगे ? अधिकारियों को रिश्वत देकर वहां से पुनः स्थानान्तरण कराने का प्रयास करेंगे लम्बी अवैतनिक छुट्टी ले लेंगे पसन्द न पसन्द की बात मन से निकाल कर लगन से अपना काम करेंगे किसी प्रकार स्कूल में अपना समय काटेंगे 6 / 25 एक डॉक्टर तथा अध्यापक में यह समानता है कि ? दोनों आरम्भ में एक ही जैसी शिक्षा ग्रहण करके आते हैं दोनों ही व्यवसायी हैं दोनो ही समाज सेवी होते हैं दोनों निदान के पश्चात् ही उपचारात्मक विधि अपनाते हैं 7 / 25 यदि किसी शिक्षक को मनोविज्ञान का ज्ञान न हो तो वह ? छात्रों की प्रतिभा का मूल्यांकन नहीं कर पाएगा पाठ्य-विषय को मनोविज्ञान के साथ जोड़ नहीं पाएगा छात्रों के विकास हेतु अनुकूल परिस्थितियां पैदा नहीं कर पाएगा छात्रों के मन की बात जान नहीं सकेगा 8 / 25 विद्यालय में अध्यापक का प्राथमिक कर्त्तव्य यह है कि वह ? छात्रहित को ही सर्वोपरि रखे और उसी के अनुसार काम करे अपने करों के द्वारा अपने प्रधानाचार्य एवं स्कूल की प्रतिष्ठा को बढ़ावे वह पाठ्यक्रम को पूरा करने पर विशेष ध्यान दे अपने प्रधानाचार्य का चारों ओर गुणगान करता फायर 9 / 25 निम्नलिखित में से किसने कह था - प्रेरणा छात्र में रूचि उतपन्न करने की कला है ? कोठारी थामसन रवीन्द्र नाथ टैगोर मैकाले 10 / 25 हर्बर्ट की पांच चरण प्रणाली का एक दोष है ? ज्ञान को कम महत्व देना विधि को सबसे अधिक महत्व देना अध्यापक को कम महत्व देना छात्रों को निष्क्रिय बनाया तथा कक्षा वातावरण को लोकतंत्र की और ले जाना 11 / 25 प्रत्येक शिक्षक का कम से कम दो कालांश रोजाना खाली होना चाहिए ? अगले कालांश के शिक्षण की योजना बनाने के लिए आराम करने के लिए छात्रों के कार्यों को चेक करने के लिए इनमें से कोई नहीं 12 / 25 किसी व्यक्ति का चरित्र सबसे ज्यादा प्रभावित होता है आप क्या मानते हैं ? पारिवारिक परिवेश से मित्रों के साथ रहने से छात्रावास के परिवेश से विद्यालय परिवेश से 13 / 25 अध्यापक बनने के बाद आपके विचारानुसार हर अध्यापक के घर पर किस वस्तु का होना जरूरी है ? सजा हुआ ड्राइंग रूम ये सभी टेलीविजन पुस्तकालय 14 / 25 पूर्ण अनुशासित कक्षा की पहचान है ? इनमें से कोई नहीं कक्षा में छात्रों का अपने कर्मों में लगा होना छात्रों की पठन-पाठन प्रक्रिया में पूर्ण रूचि एवं शान्तिपूर्ण भागीदारी कक्षा में पूर्ण खामोशी 15 / 25 एक शिक्षक का निजी जीवन कैसा होना चाहिए ? स्कूल के मानक के अनुरूप होना चाहिए चाहे जैसा हो इससे अन्तर नहीं पड़ता अति गम्भीर और दिखावा पूर्ण होना चाहिए पद की गरिमा के अनुरूप होना चाहिए 16 / 25 अध्यापक बन जाने के बाद आप किस कार्य में अधिक रूचि लेंगे ? छात्रों की ज्ञान वृद्धि एवं व्यक्तित्व विकास में ट्यूशन द्वारा पैसा बनाने में छात्रों की शिकायत प्रधानाचार्य तक पहुँचाने में शिक्षण के मानदण्ड को ऊँचा उठाने में 17 / 25 यदि वाद-विवाद प्रतियोग्यता के लिए आपको निर्णायक मण्डल में शामिल कर लिया जाये तो आप ? विषय वस्तु पर बिल्कुल ध्यान नहीं देंगे प्रतिभागी के प्रदर्शन के अनुसार निर्णय देंगे गर्व का अनुभव करेंगे साथी निर्णायकों को ध्यान में रखकर निर्णय देंगे 18 / 25 न्यायालय ने कक्षा में बच्चों को शारीरिक दंड देने पर रोक लगा दी है आप सोचते हैं ? इससे अनुशासनहीनता की समस्या उत्पन्न होगी इसमें विरोधाभास है न्यायालय ने शारीरिक दंड पर रोक लगाकर बच्चों को बिगाड़ने का काम किया है न्यायालय का फैसला उपयुक्त है 19 / 25 शिक्षा का माध्यम ऐसी भाषा को बनाना चाहिए ? जिसमें अच्छा सादृश्य उपलब्ध हो जिस पर जन साधारण का आधिपत्य हो जो बाद में नौकरी के लिए उपयोगी हो जो समृद्ध हो 20 / 25 छात्रों को गृह-कार्य दिया जाए वह ? पहले पढ़े गए पाठ पर आधारित ज्ञान को बढ़ाने वाला होना चाहिए पूर्व ज्ञान पर आधारित और उसे दोहराने वाला होना चाहिए ये सभी पढ़ाए गए पाठ पर आधारित होना चाहिए 21 / 25 समाज में छात्रों की भागीदारी किस प्रकार की वांछनीय है आपका विचार है ? अनुदेशात्मक सहयोग की भावना रचनात्मक सहयोग की भावना क्रियाशीलात्मक सहयोग की भावना परस्पर सहयोग की आकांक्षा 22 / 25 छात्रों को निर्णय लेने की स्वतंत्रता कहां तक होनी चाहिए ? पिकनिक आदि का निर्णय लेने तक जहाँ तक उसका निर्णय स्कूल के नियमों एवं सिद्धांतों से न टकराये ये सभी कक्षा के सामान्य झगड़ों को निपटने में 23 / 25 छात्रों को पहले कोई सामान्य नियम बताकर उसके बाद उस नियम के उदाहरण देकर नियम की पुष्टि करने की विधि को ? आगमन विधि कहते हैं अनुभव से तर्क की विधि कहते हैं निगमन विधि कहतें हैं संश्लेषण से विश्लेषण की विधि कहते हैं 24 / 25 सन्दर्भ पुस्तकों एवं अन्य पाठ्य-सामग्रियों के अध्ययन से क्या लाभ है ? निर्णय शक्ति का विकास होता है ज्ञान में व्यापकता आती है परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त होते हैं आनन्द प्राप्त होता है 25 / 25 भारतीय समाज के परिप्रेक्ष्य में शिक्षण एक चुनौती से भी अधिक है ? साम्प्रदायिक द्वेष के कारण ये सभी जातीय विभेद के कारण धर्मान्धता एवं विवेकहीनता के कारण कृपया सही सूचना भरें ताकि सर्टिफिकेट ईमेल पर भेजा जा सकें। NameEmailPhone NumberDistrictSchool/Coaching Name Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte 0% Restart quiz आपको यह क्विज अच्छी लगी तो 5 स्टार रेटिंग जरुर दें । Send feedback