By Suchitra | May 16, 2020 0 Comment 0% 165 Teaching GK Quiz Set 20 Teaching Gk Online Quiz 1 / 18 अध्यापक का छात्रों के साथ स्कूल में खेलना कैसा है ? इस पर निश्चित रूप से कुछ नहीं कहा जा सकता उचित है इससे दोनों के बीच की दूरियां कम होती हैं ? उचित नहीं है इससे अध्यापक का सम्मान छात्रों में कम हो जाता है विशेष अवसरों पर उचित है 2 / 18 शिक्षण में श्रव्य-दृश्य सामग्री का प्रयोग आपकी दृष्टि में कैसा है ? इनका प्रयोग अध्यापक के लिए एक बोझ है इनमें से कोई नहीं इनका प्रयोग शिक्षण प्रक्रिया में विघ्न डालता रहता है इनके प्रयोग से अधिगम की दर कई गुना बढ़ जाती है 3 / 18 जटिल समस्याएं आपको प्रेरित करती हैं ? अधिक कार्य करने के लिए निराश करने के लिए कम कार्य करने के लिए आत्मविश्वास पैदा करने के लिए 4 / 18 जब आपके छात्र उन्नति करते हैं तो आप महसूस करते हैं ? ईर्ष्या की भावना प्रसन्नता की भावना आत्मग्लानि की भावना आत्मसंतोष की भावना 5 / 18 सम्पूर्ण शिक्षण व्यवस्था में सुधार लाने के लिए निम्न में से क्या आवश्यक है ? पाठ्यक्रम में परिवर्तन सरकार की सोच में परिवर्तन प्रधानाचार्य की अभिरुचि में परिवर्तन अध्यापक की अभिरुचि में परिवर्तन 6 / 18 डॉल्टन योजना ? पाठ्यक्रम को साध्य मानती है वैयक्तिक विभिन्नताओं को स्वीकार नहीं करती अल्प-आयु के बालकों के लिए उपयुक्त है बालक केंद्रित नहीं है 7 / 18 वस्तुनिष्ठ प्रश्नों की एक विशेषता यह है कि ? ये प्रतिभावान और मन्दबुद्धि छात्रों के बीच अन्तर नहीं स्पष्ट करते उनका मापन प्रायः स्थिर होता है इनको जांचने में अपेक्षाकृत अधिक समय लगता है इसको जांचने में परिश्रम धैर्य और बुद्धि की आवश्यकता होती है 8 / 18 एक ही कक्षा में पढ़ने वाले बच्चों की उपलब्धि में भिन्नता पाए जाने का प्रमुख कारण सभी है सिवाय एक के ? अध्यापकों के शिक्षण में कमी जम्नजात योग्यता का अलग-अलग होना बच्चों में श्रम तथा एकाग्रता का भिन्न होना परिवेश की भिन्नता का होना 9 / 18 भारतीय समाज में नैतिकता के ह्रास का प्रमुख कारण है ? समय के पीछे भागना अध्यापकों का अपना दायित्व न निभाना अवैज्ञानिक मान्यताएं भौतिकवादी दृष्टि 10 / 18 बुद्धि-लब्धि परीक्षण आंदोलन का अग्रदूत कौन था ? मारिया मान्टेसरी राबर्ट हटचिन्स एडलर अल्फ्रेड बिनेट 11 / 18 एक अध्यापक का श्रेष्ठतम गुण है ? अध्यापक के प्रति उच्च चरित्र अध्यापक के प्रति पूर्ण समर्पण अध्यापक की धर्मनिरपेक्षता अध्यापक के प्रति उच्च विचार 12 / 18 आवृत्ति के सिद्धांत का उद्देश्य है ? पाठ्य-विषय को सरल बनाना अर्जित ज्ञान को स्थायी बनाने के लिए उसे दोहराना गृह-कार्य को सरल बनाना कंठस्थ करना 13 / 18 सरकारी स्कूलों में शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाने के लिए आप का क्या सुझाव है ? अध्यापकों पर शिकंजा कसने के लिए कानून बनाना मूल्यांकन प्रक्रिया में सुधार ये सभी उत्पाद की गुणवत्ता में कमी को अध्यापक की लापरवाही से जोड़ना 14 / 18 छोटे बच्चों को गृहकार्य आप कैसे देंगे ? उनको जबानी बता देंगे श्यामपट पर लिख देंगे और बच्चों से कहेंगे कि वे उसे नोट कर ले बोलकर उन्हें लिखा देंगे उनकी डायरी में लिख देंगे 15 / 18 आप विद्यालय के प्रधानाचार्य हैं कुछ साथी आपकी दबी जुबान से आलोचना करते हैं तो आप ? आलोचना करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करेंगे आत्म निरीक्षण करेंगे अपने कुछ साथियों से खिलाफत करने वालों को जवाब देने को कहेंगे चुपचाप अपना काम करेंगे 16 / 18 निबंधात्मक परीक्षाएं विश्वसनीय नहीं होती क्योंकि ? इनके जाँच की विधियां अलग-अलग होती है इनके परिणाम सदैव समान नहीं होते इनके उत्तर प्रायः बहुत भिन्न होते हैं इनमें से कोई नहीं 17 / 18 बुनियादी शिक्षा का आधार मनोवैज्ञानिक है क्योंकि ? इसमें हस्तशिल्प को प्रधानता दी जाती है इसमें शिक्षा का आधार आर्थिक है इसमें ज्ञानेन्द्रियों की शिक्षा दी जाती है इसमें पाठ्य-विषयों की अपेक्षा छात्र को प्रधानता दी जाती है 18 / 18 नीचे अच्छे शिक्षण की कुछ विशेषताएं दी हुई हैं इनमें कौन-सी गलत है ? अच्छा शिक्षण सुनियोजित होता है अच्छा शिक्षण प्रेरणादायक होता है अच्छा शिक्षण पथ प्रदर्शक होता है अच्छा शिक्षण आदेशात्मक होता है कृपया सही सूचना भरें ताकि सर्टिफिकेट ईमेल पर भेजा जा सकें। Your score is LinkedIn Facebook Twitter 0% Restart quiz आपको यह क्विज अच्छी लगी तो 5 स्टार रेटिंग जरुर दें । Send feedback