By Suchitra | May 16, 2020 0 Comment 0% 1 Teaching GK Quiz Set 9 Teaching Gk Online Quiz 1 / 25 शिक्षा के स्तर को ऊँचा उठाने के लिए निम्नलिखित में से क्या आवश्यक है ? छात्रों का सतत् मूल्यांकन पाठ्य-पुस्तकों का सतत् मूल्यांकन पाठ्यक्रम में संशोधन अध्यापकों का उच्च वेतन 2 / 25 पढ़ाते समय कक्षा में अध्यापक का विश्वास कब डगमगाता है ? जब वह पाठ की की पूरी तयारी करके कक्षा में नहीं आता जब वह छात्रों की रूचि को बढ़ाने के लिए युक्तियों का प्रयोग नहीं करता ये सभी जब उसकी छात्रों पर पकड़ नहीं होती है 3 / 25 छोटे बच्चों की शिक्षा देना जरूरी है परन्तु उनके ऊपर किस प्रकार का बोझ अपेक्षित नहीं है ? पढ़ने का बोझ लिखने का बोझ गृहकार्य का बोझ विद्यालय जाने का बोझ 4 / 25 छोटे बच्चों में रटने की आदत डालने के बारे में आपकी क्या राय है ? कुछ चीजें रटना जरूरी होता है रटने से बुद्धि तेज होती है इनमें से कोई नहीं रटने की आदत गलत आदत है 5 / 25 स्कूलों में विभिन्न कक्षाओं में प्रवेश देने हेतु आरक्षण का आधार होना चाहिए ? छात्र का अशिक्षित एवं पिछड़ा पारिवारिक परिवेश A और C दोनों छात्र की जाती व धर्म छात्र की खराब आर्थिक स्थिति 6 / 25 आप शिक्षण व्यवसाय को क्यों अपनाना चाहते हैं ? अपने ज्ञान को बढ़ाने के लिए छात्रों के साथ नए-नए अनुभव प्राप्त करने के लिए सामाजिक प्रतिष्ठा के लिए आत्म संतुष्टि के लिए 7 / 25 आपकी दृष्टि में अध्यापन व्यवसाय है ? ट्यूशन के द्वारा भारी धन कमाने का जीवन पर्यन्त पठन-पठान का थोड़े वेतन में संतुष्ट जीवन जीने का ये सभी 8 / 25 अगर कोई आपकी आलोचना करता है तो आप क्या करते हैं ? उसकी भी आलोचना करते हैं उसके बारे में बुरा नहीं सोचते हैं कोई मेरी बुराई करे मगर मैं किसी की बुराई नहीं करता हूँ आलोचना करने वालों को पसंद नहीं करते हैं 9 / 25 अध्यापक का वास्तविक लाभ तब होगा जब शिक्षक गृहकार्य की नियमित जाँच करें और ? छात्रों को उनकी गलतियां बताता रहें इनमें से कोई नहीं छात्रों को तद्नुसार अंक दें छात्रों को उनकी गलतियां का रिकार्ड रखें ताकि जरूरत पड़ने पर उनके मां-बाप के सामने रिकॉर्ड पेश कर सकें 10 / 25 प्रौढ़ शिक्षा किन व्यक्तियों के अधिकार में होनी चाहिए ? उपरोक्त सभी के हाथ में सरकार के हाथ में गैर-सरकारी समितियों के हाथ में शिक्षित व्यक्तियों के हाथ में 11 / 25 भारत में स्त्री शिक्षा के एक महान समर्थक थे ? अरविन्दो महात्मा गाँधी कार्वे रवीन्द्रनाथ टैगोर 12 / 25 विद्यालय में छात्रों की प्रेरणा हेतु आप निम्न में से क्या करना चाहेंगे ? छात्रों में पारितोषिक वितरण प्रेरित लोगों के उदाहरण देंगे छात्रों में प्रतिस्पर्धा की भावना का विकास करेंगे प्रेरणा के महत्त्व पर भाषण देंगे 13 / 25 क्या आपके विचार से वार्षिक परीक्षा में सभी छात्रों को पास कर दिया जाना चाहिए ? जी नहीं इससे पूरी शिक्षा व्यवस्था आगे चलकर ध्वस्त हो जायेगी जी हाँ इससे बच्चों का मनोबल नहीं गिरेगा इनमें से कोई नहीं जी नहीं ऐसा करने से बच्चे पढ़ना तथा ज्ञान को याद रखना छोड़ देंगे 14 / 25 अध्यापक का वास्तविक कार्य क्या है ? छत्रों को पढ़ने के लिए प्रेरित करना छात्रों की परीक्षा पास करने योग्य बनाना छात्रों की प्रतिभा का सर्वोन्मुखी विकास करना छात्रों को पढ़ने में लगाना 15 / 25 अध्यापक के लिए सबसे मूल्यवान ? उसकी शिक्षण के प्रति आस्था है छात्रों का विश्वास है उसकी गरिमा एवं मर्यादा है उसकी नौकरी है 16 / 25 छात्रों में श्रम के महत्त्व के विकास हेतु ? छात्रों को श्रमजीवी लोगों के उदाहरण देने चाहिए श्रम के महत्त्व पर भाषण देना चाहिए छात्रों को समय-समय पर श्रम करने का अवसर देना चाहिए शिक्षक को स्वयं श्रम करना चाहिए 17 / 25 आजकल छोटे-छोटे बच्चों पर पुस्तकों का बोझ अधिक होता है इसके हानिकारक होने के सम्बन्ध में आपकी राय है ? पुस्तकों के अनावश्यक भार से बच्चों के मस्तिष्क का विकास अवरुद्ध होता है छात्र में अध्ययन के प्रति अरुचि पैदा हो जाती है छात्रों के कंधे की हड्डी पर कुप्रभाव पड़ता है छात्र प्रत्येक पुस्तक का अध्ययन नहीं कर सकता है ? 18 / 25 यदि कोई छात्र अपनी आशा से कम अंक पता है तो उसे क्या कह कर सांत्वना देंगे ? हो सकता है तुम्हारे उत्तर अति विचित्र होने के कारण परीक्षक को समझ में न तुम्हें अपने परिश्रम में विश्वास रखना चाहिए ये सभी परीक्षा में अंक कम मिलने के पीछे परीक्षक की लापरवाही भी हो सकती है आये हों 19 / 25 परिचर्चा विधि कक्षा शिक्षण में बहुत कारगर हो सकती है यदि ? चर्चा का विषय विद्यार्थियों को पहले से बता दिए जाए प्रकरण को श्यामपट पर लिख दिया जाए इनमें से कोई नहीं चर्चा का विषय चर्चा से तुरन्त पहले बताया जाए 20 / 25 जब आप पढ़ने के लिए बैठते हैं तो टेलीफोन आ जाता है जिससे आपके कार्य बाधित हो जाते हैं तो आप ? टेलीफोन सुनना पसन्द करेंगे शायद कोई जरूरी बात हो रिसीवर नीचे रख देंगे टेलीफोन को दूसरे कमरे में लगा देंगे टेलीफोन नहीं सुनेंगे 21 / 25 किंडरगार्टेन स्कूल सबसे पहले किस देश में खोले गए थे ? इटली जर्मनी फ्रांस इंग्लैण्ड 22 / 25 छात्रों की प्रतिक्रिया नकारात्मक भी होती है और सकारात्मक भी नकारात्मक प्रतिक्रिया का एक उदाहरण है ? छात्र कक्षा में सुशील व्यवहार नहीं करते छात्र कक्षा में शोर नहीं मचाते छात्र कक्षा-शिक्षण में रूचि नहीं लेते छात्र अनुशासनहीनता नहीं करते 23 / 25 आप किस छात्र को श्रेष्ठ मानते हैं ? जो शिक्षा ग्रहण करने में और अध्ययन में रूचि रखता हो जो नियमित पाठशाला आता हो और कक्षा का मॉनीटर हो जो सुशील और शर्मिला हो और अनुशाशन में रहे जो शिक्षकों को सम्मान दे और उनकी आज्ञा माने 24 / 25 माध्यमिक स्तर तक की शिक्षा का नियंत्रण वास्तव में किस के हाथ में होना चाहिए ? केन्द्र सरकार के हाथ में राज्य सरकार के हाथ में चुने हुए प्रतिनिधियों के माध्यम से समुदाय के हाथ में ग्राम प्रधान या नगरपालिका चेयनमैन 25 / 25 आजकल के आवासीय स्कूलों की तरह भारतीय पद्धति के स्कूल थे ? मदरसे गुरुकुल आश्रम मकतब कृपया सही सूचना भरें ताकि सर्टिफिकेट ईमेल पर भेजा जा सकें। Your score is LinkedIn Facebook Twitter 0% Restart quiz आपको यह क्विज अच्छी लगी तो 5 स्टार रेटिंग जरुर दें । Send feedback