By Suchitra | May 16, 2020 0 Comment 0% 2 Teaching GK Quiz Set 10 Teaching Gk Online Quiz 1 / 25 शिक्षक की योग्यताओं प्रयासों एवं उसके व्यवहार का सही मूल्यांकन किया जा सकता है ? उसके छात्रों द्वारा विशेषज्ञों द्वारा प्रधानाचार्य द्वारा उसके साथियों द्वारा 2 / 25 अध्यापकों के सुझाव के बावजूद कोई अपनी स्वच्छता का ध्यान नहीं रखता है तो अध्यापक को चाहिए कि वह ? छात्र को अर्थ दण्ड दे उसके अभिभावक को सूचित करे अन्य छात्रों के समक्ष उसे शर्मिंदा करे कारण का पता करे 3 / 25 कहा जाता है कि "शिशु एक कोरी स्लेट होता है" इसका क्या अर्थ है ? उसे इच्छानुसार गढ़ा जा सकता है शिशु में द्वेष-भाव नहीं होता शिशु अबोध होता है उसका दिमाग बिल्कुल खाली होता है 4 / 25 छोटे बच्चों की ज्ञानेन्द्रियों को क्रियाशील व सक्षम बनाने हेतु ? उनको क्रियाशील रखेंगे उनसे वस्तुओं को उठाने-रखने का कार्य करायेंगे उनको कक्षा में शान्त बैठने को कहेंगे उनके समक्ष सामग्री रखकर निरीक्षण कराएंगे 5 / 25 मैं शिक्षण अधिगम प्रक्रिया में टी. वी. कंप्यूटर आदि के प्रयोगों को ? ठीक नहीं मानता इसमें समय बहुत नष्ट होता है अच्छा समझता हूँ इनमें से कोई नहीं उचित एवं आवश्यक समझता हूँ 6 / 25 दण्ड का अपेक्षित प्रभाव तभी पड़ेगा जब ? उसके पीछे छात्र को सुधारने की भावना हो वह ऐसा हो कि सभी छात्र उसे हमेशा याद रखें दण्डित छात्र अपने अपराध के लिए अपमानित महसूस करे वह अपराध करने वाले को शारीरिक पीड़ा पहुंचाए 7 / 25 जो छात्र विद्यालय की प्रातः कालीन सभा में भाग नहीं लेता है तो आप ? विद्यालय से उसका नामांकन रद्द करवाने की पेशकश करेंगे इनमें से कोई नहीं प्रधानाचार्य से उसकी शिकायत करेंगे उसे समझाने का प्रयत्न करेंगे यदि अनुशासन का पालन नहीं किया तो सख्त सजा दी जाएगी 8 / 25 हर्बर्ट नामक विद्वान सम्पूर्ण ज्ञान को ? एक इकाई मानते थे विषयों में विभाजित मानते थे भावानुभूति मानते थे खण्डों में विभाजित मानते थे 9 / 25 उत्तरदायित्व की भावना को परखने के लिए निम्न में से किस पर ध्यान नहीं दिया जाता ? काम को समय से पूरा करना काम को सुन्दरता के साथ किन्तु देर में पूरा करना काम करके प्रसन्नता का अनुभव करना काम को अपने लिए बोझ न मानना 10 / 25 कोई छात्र पुस्तक पढ़ते समय आँखों पर बहुत दबाव डालता है आप उसकी कठिनाई को क्या मानते हैं ? उसकी आँख कमजोर हो सकती है यह उसकी आदत हो सकती है वह शरारतन ऐसा कर रहा होगा उसे पढ़ना नहीं आता है 11 / 25 प्राइमरी स्तर पर छात्रों को मातृ भाषा के माध्यम से पढ़ाना होता है क्योंकि ? इससे बच्चों को शिक्षा स्वाभाविक वातावरण में मिलती है उपरोक्त दोनों इससे अध्यापक को अनुभवों को बाँटने में सुविधा होती है इनमें से कोई नहीं 12 / 25 जो छात्र कक्षा में निरन्तर प्रश्न पूछते रहते हैं उन्हें ? उन्हें कक्षा के वाद-विवाद में भाग लेने प्रोत्साहित किया जाना चाहिए प्रश्नों का उत्तर स्वयं ढूंढने के लिए प्रोत्साहित किया जाना चाहिए उन्हें लगातार प्रश्न पूछने के लिए प्रोत्साहित किया जाना चाहिए दण्डित किया जाना चाहिए 13 / 25 आक्रमक आवेगों को सभ्य सामाजिक क्रियाओं में लगाना ? इनमें से कोई नहीं बौद्धिक औचित्य कहलाता है उदात्तीकरण कहलाता है समाजीकरण कहलाता है 14 / 25 पत्र पत्रिकाएं पढ़ने से ? उपरोक्त दोनों समसामयिक विषयों एवं घटनाओं की जानकारी प्राप्त होती है इनमें से कोई नहीं अध्ययन की आदत का विकास होता है 15 / 25 शिक्षा की प्रोजेक्ट विधि का आधार है ? विश्लेषण क्षमता के लिए विकास का सिद्धांत विद्यार्थियों की प्रतिभा का मूल्यांकन का सिद्धांत करके सीखने का सिद्धांत कक्षा की व्यवस्था ठीक रखने का सिद्धांत 16 / 25 छात्रों को मूल्यों की शिक्षा देना आवश्यक है क्योंकि ? उनमें सद्गुणों के प्रति आस्था और सजगता बढ़ेगी माता-पिता प्रसन्न होंगे इससे उनका बौद्धिक विकास बढ़ेगा यह भी एक शिक्षा है 17 / 25 बच्चों का प्रथम अध्यापक कौन होता है ? उनका अपना चेतन मन अध्यापक उनके मां-बाप उनका पर्यावरण 18 / 25 प्रभावी शिक्षक की कौन-सी बात छात्र को अच्छी लगती है ? उसका पूरा व्यक्तित्व उसकी विद्वता उसकी बोली उसका पहनावा 19 / 25 अगर कोई खिलाड़ी खेल के नियमों को भंग करता है तो आप ? अनुशासन पर व्याख्यान देंगे उसे खेल के मैदान से बाहर निकाल देंगे उस पर आर्थिक जुर्माना लगा देंगे उसको एक बार सुधरने का मौका देंगे 20 / 25 शिक्षण के लिए ज्ञान प्रशिक्षण अनुभव तथा अनुसन्धान के आलावा और किस बात की आवश्यकता पड़ती है ? सकारात्मक अभिवृत्ति की उपरोक्त दोनों अभिरुचि की इनमें से कोई नहीं 21 / 25 कक्षा के भौतिक वातावरण को बेहतर बनाने के लिए निम्न में से किसे महत्व दिया जाना चाहिए ? इनमें से कोई नहीं उपरोक्त दोनों ध्वनि प्रदूषण पर रोकथाम वायु प्रदूषण पर नियन्त्रण 22 / 25 यदि किसी बालक में सभी तरह की गन्दी आदतें विद्यमान हैं तो उसके व्यवहार में परिवर्तन लाने के लिए आप ? पहले उसे दण्डित करना चाहेंगे उसकी गंदी आदतों के कारणों का पता लगाकर उसमें सुधार करना चाहेंगे उसे पुलिस के हवाले कर देना चाहेंगे इसमें से कोई नहीं 23 / 25 वर्तमान में शिक्षा के गिरते स्तर का प्रमुख कारण है ? जबाबदेही के निर्धारण की कमी उपरोक्त दोनों इनमें से कोई नहीं परीक्षा व्यवस्था एवं मूल्यांकन की खामियाँ 24 / 25 भारत में शिक्षित बेरोजगारी का प्रमुख कारण है ? शिक्षा का व्यापक प्रसार सरकार की रोजगारी के लिए ठोस नीति का न होना उद्देश्यहीन शिक्षा घटिया स्तर की शिक्षा 25 / 25 विज्ञान पढ़ने वाले छात्रों में प्रयोग करने की क्षमता का विकास कैसे किया जा सकता है ? उन्हें घर से प्रयोग करके लाने का आदेश देकर प्रयोग के लाभ बताकर उन्हें प्रयोग करने का अभ्यास कराकर कक्षा में उन्हें प्रयोग दिखाकर कृपया सही सूचना भरें ताकि सर्टिफिकेट ईमेल पर भेजा जा सकें। NameEmailPhone NumberDistrictSchool/Coaching Name Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte 0% Restart quiz आपको यह क्विज अच्छी लगी तो 5 स्टार रेटिंग जरुर दें । Send feedback