By Surendra | June 16, 2020 0 Comment 0% 11 Created by Surendra Alternator Hindi Quiz Set 5 All Important Question Answers for Electrician Related Exams इस क्विज में आई टी आई (ITI) की इलेक्ट्रीशियन (Electrician) ट्रेड के दुसरे वर्ष (Second Year) के प्रश्नों का समावेश किया गया है। 1 / 20 कौन सा फेज क्रम भारत में 3 फेज का सही क्रम है ? Y-R-B Y-B-R R-Y-B R-B-Y 2 / 20 किस शर्त पर दो प्रत्यावर्तक का समन्वय निर्भर करता है ? दोनों प्रत्यावर्तक का टर्मिनल वोल्टेज समान होनी चाहिए दोनों प्रत्यावर्तक की आवृति समान होनी चाहिए दोनों प्रत्यावर्तक का फेज क्रम एक ही होना चाहिए उपरोक्त सभी शर्ते पूर्ण होनी चाहिए 3 / 20 क्या करेगंें जिससे की दो तुल्यकालिक प्रत्यावर्तक में एक का लोड दूसरे पर शिफ्ट कर जाए? रनींग मशीन की फ्यूल सप्लाई बंद कर दी जाये रनींग मशीन के प्राईम मूवर की फ्यूल सप्लाई बढाई जाये इनकमिंग मशीन के प्राइम मूवर की फ्यूल सप्लाई घटाई जाये इनकमिंग मशीन के प्राईम मुवर की फ्यूल सप्लाई बढाई जाये 4 / 20 यदि किसी प्रत्यावर्तक की गति 1500आरपीएम से 3000 आरपीएम में परिवर्तित हो जाए तो उत्पन्न विधुत वाहक बल क्या हो जायेगा ? चार गुणा एक चौथाई दुगुना आधा 5 / 20 किस सूत्र का प्रयोग प्रत्यावर्तक द्वारा उत्पादित विधुत वाहक बल की गणना के लिए होता है ? Eav=1.11ØFTKpKd Eav=4.44ØFTKpKd Eav=6.6ØZNKd Eav=4.44ØFT 6 / 20 प्रत्यावर्तक किस पॉवर फैक्टर पर कार्य करे कि उसे अत्यधिक उतेजित कहा जाता है ? शून्य पावर फैक्टर पर शून्य पिच गुणांक पर आगे बढते हुए पॉवर फैटर पर ईकाई पॉवर फैक्टर पर 7 / 20 क्या कारण है कि जल विधुत प्रत्यावर्तक की तुलना में टर्बों प्रत्यावर्तक के रोटर का व्यास छोटा होता है ? ज्यादा शोर करता है उच्च घूर्णन गति पर कार्य करता है इसमें ध्रुवों की संख्या ज्यादा होती है निम्न घूर्णन गति पर कार्य करता है 8 / 20 किस सूत्र द्वारा प्रत्यावर्तक का वोल्टता नियमन ज्ञात होता है ? V.R.=(VNL+VFL)/VFLX100 V.R.=(VNL-VFL)/VNLX100 V.R.=(VNL-VFL)/VFLX100 V.R.=(VNL+VFL)/VNLX100 9 / 20 निम्न किस कारण से प्रत्यावर्तक में रोटेटिंग फील्ड का प्रयोग करते है? स्टेटर में अधिक चालक स्थापित किये जा सकते है तथा आर्मेचर वाईडिंग के टुटने का खतरा नहीं है। केवल दो स्लिप रिंग की आवश्यकता होती है उपरोक्त सभी आर्मेचर पर स्लाइडिंग युक्त नहीं होने के कारण स्पार्किंग नहीं होती है और मशीन की दक्षता बनी रहती है। 10 / 20 निम्न में से किन तथ्यों पर प्रत्यावर्तक का पॉवर फैक्टर निर्भर करता है ? प्राईम मूवर के इनपुट पर रोटर की घूर्णन गति पर उसकी प्राइम मूवर की गति आउटपुट में जुडे भार पर 11 / 20 क्या होगा अगर 3फेज प्रत्यावर्तक का फेज क्रम बिगड जाये ? कम चाल प्राप्त होगी अधिक विधुत वाहक बल प्राप्त होगा फेज आपस में शॉर्ट सर्किट हो जायेऐं कम विधुत वाहक बल प्राप्त होगा 12 / 20 इनमें कौन प्रत्यावर्तक में होने वाली क्षति है ? लौहे क्षति ताम्र क्षति उपरोक्त सभी यांत्रिक क्षति 13 / 20 हाइड्रोजन कूलिंग का प्रयोग किया जाता है ? डायनेमो में बडे प्रत्यावर्तक में उपरोक्त में से कोई नहीं सिन्क्रोनस मोटर में 14 / 20 ए.सी. मशीन का स्टेटर कोर सिलिकॉन स्टील की लेमिनेटेड शीट से क्यों बनाई जाती है ? लौहे क्षति को कम करने के लिए चुंबकीय फलक्स अधिक सघन हो जाए हिस्टरैसिस क्षति को कम करने के लिए भंवर धारा क्षति को कम करने के लिए 15 / 20 इनमें से किस प्रत्यावर्तक द्वारा उत्पन्न विधुत वाहक बल निर्भर करता है विस्तार गुणांक कॉयल स्पान गुणांक उपरोक्त सभी प्रति पोल फलक्स 16 / 20 टर्मिनल वोल्टेज क्या होगा जब प्रत्यावर्तक का लोड हटा दिया जाए ? घटेगी एक दिशीय होगा समान रहेगी बढेगी 17 / 20 निम्न में से कौन सा उपाय हटिंग या फेज स्विगिंग दोष के निवारण के लिए होता है ? निम्न गति से प्रत्यावर्तक को चलाते है रोटर की उतेजना बढाते है रोटर पोल्स में डैंपर वाईडिंग स्थापित करते है कंपन सेटिंग वाईडिंग आर्मेचर में लगाते है 18 / 20 किस प्रकार की धारा प्रत्यावर्त (Alternator) उत्पन्न करता है डी.सी. तथा ए.सी. दोनों ए.सी. प्लसेटिंग डी.सी. डी.सी. 19 / 20 निम्न में से किस शर्त पर दो प्रत्यावर्तक समांतर में प्रचालित होगें ? फेज अनुक्रम समान होनी चाहिए आवृति समान होनी चाहिए वोल्टेज समान होनी चाहिए उपरोक्त सभी 20 / 20 निम्न में से प्रत्यावर्तक में उत्पन्न विधुत वाहक बल की आवृति ज्ञात करने का सूत्र क्या है ? F=(PN)/120 F=(PN)/60 F=(PG)/Nx60 F=(P)/Nx60 कृपया सही सूचना भरें ताकि सर्टिफिकेट ईमेल पर भेजा जा सकें। NameEmailPhone NumberDistrictSchool/Coaching Name Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte 0% Restart quiz आपको यह क्विज अच्छी लगी तो 5 स्टार रेटिंग जरुर दें । Send feedback