By Suchitra | May 16, 2020 0 Comment 0% 59 Teaching GK Quiz Set 13 Teaching Gk Online Quiz 1 / 25 आपको मालूम हुआ है कि आपके प्रधानाचार्य संस्था में कुछ गलत कार्य कर रहे हैं तो आप ? उच्चाधिकारियों से शिकायत करेंगे साथियों से परामर्श करके ही कोई निर्णय लेंगे उस तरफ से अनदेखी करेंगे उन्हें समझाने का प्रयास करेंगे 2 / 25 किसी कार्य योजना को बनाते समय बहुत सी बातों को तब की तब सोची जायेगी उक्ति पर छोड़ा जाता है इस पर आप क्या सोचते हैं ? एक निराशावादी विचार एक मूर्खतापूर्ण विचार एक आशावादी विचार एक श्रेष्ठतम विचार 3 / 25 लार्ड मैकाले ने शिक्षा सम्बन्धी अपनी सिफारिश कब की थी ? 1835 1909 1882 1885 4 / 25 आप अपने दैनिक जीवन में महत्व देते हैं ? आदर्श और नैतिकता की रक्षा को दूसरों की समस्याओं को सुलझाने को अपनी समस्याओं को सुलझाने को अपने प्रियजनों की रक्षा करने को 5 / 25 भारत के किस राज्य में सबसे अधिक साक्षरता है ? पंजाब बंगाल तमिलनाडु केरल 6 / 25 लड़कियों को उतनी ही शिक्षा देनी चाहिए जितनी शिक्षा के द्वारा वे ? बच्चों को प्रारम्भिक शिक्षा दे सकें एक सफल सहायक शिक्षक बन सकें कुशल गृहिणी का दायित्व निभा सकें आत्मनिर्भर बन सकें 7 / 25 कक्षा-शिक्षण की संश्लेषणात्मक विधि के अधीन छात्र ? तर्कशक्ति का पूरा प्रयोग करता है अज्ञात से ज्ञात की ओर बढ़ता है सक्रिय भागीदार नहीं बन पाता ज्ञात से अज्ञात की ओर बढ़ता है 8 / 25 हकलाने वाला छात्र के प्रति आप का क्या रवैया होगा ? यह समझना कि ऐसा लोगों को पढ़ना बेकार है उसे उचित शिक्षण सामग्री की सहायता से पढ़ाया जायेगा उसके साथ सहानभूतिपूर्ण रवैया रखना इनमें से कोई नहीं 9 / 25 शिक्षण व्यवसाय अन्य व्यवसायों से इसलिए उत्तम है क्योंकि इसमें ? उत्पाद का मूल्य निर्धारित नहीं किया जा सकता अध्यापक को समाज में उच्च स्थान दिया जाता है वर्ष में छुट्टियाँ बहुत अधिक होती हैं उत्पाद जीते जागते रूप में अध्यापक की आत्मा संतुष्टि का माध्यम बनते हैं 10 / 25 शिक्षा के क्षेत्र में फ्राबेल का सबसे महत्त्वपूर्ण योगदान था ? शिक्षा की प्रोजेक्ट विधि किंडरगार्टेन विकलांगो की शिक्षा पब्लिक स्कूल 11 / 25 आप प्राचार्य हैं विद्यालय के कार्यक्रम में कोई शिक्षक समय पर नहीं आता है तो आप क्या करेंगे ? उसको उसका उत्तरदायित्व बतायेंगे उसको कार्यक्रम के पश्चात मिलने को कहेंगे उसकी रिपोर्ट प्रबन्ध समिति को देंगे उसको सबके सामने डाटेंगे 12 / 25 कक्षा में बच्चों की शारीरिक भाषा पर नजर रखने से हम यह जान सकते हैं कि ? कौन बच्चा आगे चलकर क्या कर सकता है कौन बच्चा कक्षा में तनावग्रस्त है कौन बच्चा पढ़ाई में ध्यान नहीं लगा रहा है ये सभी 13 / 25 शिक्षकों के बीच संघर्ष का सबसे दूषित परिणाम होता है ? छात्रों का व्यवहार बिगड़ जाना पाठ्य सहगामी क्रियायें प्रभावित होना प्रधानाध्यापक तथा अध्यापकों के सम्बन्ध खराब हो जाना शिक्षण समय में कमी 14 / 25 एक नव नियुक्त शिक्षक को कक्षा अपेक्षित सफलता प्राप्त करने के लिए क्या उपाय करना चाहिए ? कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई अपने ज्ञान का रोब गांठना अन्य अध्यापकों के विषय में जानकारी प्राप्त करना छात्रों से पूर्व परिचय तथा प्रत्याशाओं का आदान-प्रदान 15 / 25 बच्चों में अच्छा संस्कार डालने के लिए उन्हें ? स्नेहमय व्यवहार देना चाहिए अच्छा वातावरण प्रदान करना चाहिए कॉन्वेंट स्कूल में पढ़ाना चाहिए यदा-कदा दण्ड भी देना चाहिए 16 / 25 महात्मा गाँधी ने बेसिक शिक्षा की धारणा का प्रयोग सबसे पहले कहाँ किया था ? सेवाग्राम में नोआखाली में टॉलस्टाय फार्म में शांति निकेतन में 17 / 25 भय और दण्ड का प्रभाव बच्चों को अनुशासनहीन बना सकता है इस कथन से आप ? आंशिक रूप से सहमत हैं पूर्ण असहमत हैं अनिश्चित हैं पूर्ण सहमत हैं 18 / 25 छोटी उम्र के बच्चों को अधिक योग्य बनाने के लिए आपको किस तरह का व्यवहार करना चाहिए ? उन्हें दूसरों की नकल करने से बचाना चाहिए उन्हें कड़ी मेहनत के लिए कहना चाहिए उन्हें अच्छे वातावरण में रखना चाहिए उन्हें अधिक लाड़-प्यार करना चाहिए 19 / 25 छोटे-छोटे बच्चों को पढ़ाने के प्रति आपका विचार कैसा है ? उनको पढ़ाने में सरदर्द अधिक है वह अधिक शरारती होते हैं उनको पढ़ना अच्छा नहीं लगता उनको पढाने से उनकी मनः स्थिति की जानकारी मिलती है 20 / 25 कक्षा में शान्त वातावरण तभी रह सकता है जब ? मनोरंजक कहानियाँ सुनाई जायें केवल छात्रों का सहयोग हो कठोर अनुशासन हो अध्यापक और छात्रों में परस्पर सहयोग हो 21 / 25 शिक्षक शिक्षण विधि सबसे अधिक सीखता है अपने ? प्रशंसकों से पुस्तकों से छात्रों से प्रधानाध्यापक से 22 / 25 किसी कार्य को करने से पहले उसकी योजना बनाने के संबंध में आपका विचार है ? एक व्यक्तिगत विचार है समय का सदुपयोग है कार्य की सफलता का द्योतक है समय का अपवव्य है 23 / 25 कक्षा नायक का चयन करते समय अध्यापक को किस बात को ध्यान में रखना चाहिए ? अन्य छात्रों की पसन्द को छात्र की बौद्धिक क्षमता को छात्र की अनुशासन के प्रति निष्ठा को छात्र की शैक्षिक उपलब्धि को 24 / 25 समझदार छात्र ? अपने आप को परिस्थितियों के अनुकूल ढाल लेते हैं परिस्थितियों को अपने अनुकूल बनाने की कोशिश करते हैं परिस्थितियों का सामना करते हैं परिस्थितियों को महत्व नहीं देते 25 / 25 आज के वैज्ञानिक युग में छात्रों को आध्यात्मिकता का ज्ञान देना ? अनावश्यक है आवश्यक है असम्भव है पिछड़ापन है कृपया सही सूचना भरें ताकि सर्टिफिकेट ईमेल पर भेजा जा सकें। NameEmailPhone NumberDistrictSchool/Coaching Name Your score is LinkedIn Facebook Twitter VKontakte 0% Restart quiz आपको यह क्विज अच्छी लगी तो 5 स्टार रेटिंग जरुर दें । Send feedback